अमृत शक्ति के फायदे उपयोग व लाभ Modicare amrit shakti ke fayde in hindi

 अमृत शक्ति के फायदे उपयोग व लाभ Modicare amrit shakti ke fayde in hindi

healthmagazineinfo.com


मोदीकेयर वेल अमृत शक्ति में निम्नलिखित चीजों से मिलकर बनी है जिनके फायदे भी निम्नलिखित हैं 

CAMPHOR (कपूर)

healthmagazineinfo.com



कपूर Antioxident  का बेहतरीन स्रोत है, जो कई बीमारियों को ठीक करने में लाभकारी है। 

कपूर डाइजेस्टिव सिस्टम को बेहतर बनाकर इसके कामकाज को अनुकूल बनाता है। साथ ही पाचन रस और एंजाइम के स्राव को भी बढ़ाता है, जो पाचन या डाइजेशन की प्रक्रिया में सुधार करने के लिए आवश्यक है। यह  गैस को बनने से रोकता है, साथ ही इससे जुड़ी अन्य समस्याओं को भी। डायरिया, गैस्ट्रोएंटाइटिस और डाइजेशन से जुड़े अन्य रोगों के लिए भी रामबाण है। रक्त संचार को सुधारने में कपूर की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। यह डिटॉक्सिफिकेशन में भी लाभदायक है।


THYMOL (अजवाइन सत्व)

healthmagazineinfo.com



अजवाइन पेट की कई समस्याओं का रामबाण इलाज है. इसका सेवन करने से पेट दर्द, गैस, उल्‍टी, खट्टी डकार और एसिडिटी में राहत मिलती है 

अजवाइन वेट लॉस में भी काफी सहायता करता है. अजवाइन का पानी पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्‍म की दर बढ़ जाती  है, जिससे फैट कम होने लगता है

अजवाइन  गठिया  रोग में भी राहत दिलाता है

इसमें  antioxident और जलनरोधी तत्‍व पाए जाते हैं

अजवाइन गैस, उल्‍टी, डायरिया जैसी कई बीमारियों में राहत देता है

 

MENTHOL (पुदीना सत्व)

healthmagazineinfo.com



पुदीना बालों के रूखेपन को कम करने में सहयोग देता है । बालों की रूसी एवं उनका बेजान होकर झड़ना या टूटना कम होता है, जिससे बाल नेचुरल रूप से बढ़ने लगते हैं।

पुदीना वातशामक गुण के कारण अस्थमा में भी लाभदायक होता है । इसकी तासीर गर्म होने के कारण फेफड़ों में जमे बलगम को पिघला कर उसे बाहर निकालने में मदद करती है ।

इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome) एक आम विकार है, जो बड़ी आंत को प्रभावित करता है। इसकी वजह से पेट में दर्द, दस्त और कब्ज की प्रॉब्लम होती  है। ऐसे में इसका प्रयोग लाभदायक हो सकता है ।

 पुदीना त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सकता है 


CLOVE OIL (लौंग का तेल )

healthmagazineinfo.com



लौंग के तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करते हैं। साथ ही इसके एंटीवायरल गुणों के कारण प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मदद मिली है

 इस के सेवन से भूख बढ़ती है। आमाशय की रस क्रिया सही रहती है। 


अमृत शक्ति का सेवन कब कब कर सकते हैं Amrit shakti uses in hindi 

मोदीकेयर वेल अमृत शक्ति का सेवन विभिन्न अवस्थाओं में बहुत लाभप्रद है जैसे डायरिया की समस्या में, उल्टी और जी मचलने की समस्या में साथ हो साथ अपच गैस और पेट दर्द की समस्या में इसका सेवन किया जा सकता है ।

किसी को पुरानी से पुरानी कब्ज हो और वो व्यक्ति डकारें लेता रहता है तो उसमे अमृत शक्ति बहुत ही लाभकारी है ।


मोदीकेयर वेल अमृत शक्ति के अन्य  और फायदे 
Modicare well amrit shakti benefits in hindi


वेल अमृत शक्ति में कपूर अजवायन लौंग और पुदीना जैसे तत्व विद्यमान हैं जो पूरे पाचन तन्त्र को मजबूत बनाते हैं और ये डायरिया उल्टी जी मचलने एसिडिटी पेट दर्द में तुरन्त राहत पहुंचाते हैं ।

सर्दी जुकाम की स्थिति में एक दो सॉफ्ट जेल को पंचर करके सूंघने से काफी आराम मिलता है ।

वेल अमृत शक्ति के साइड इफेक्ट्स Modicare well amrit shakti side effects 


वेल अमृत शक्ति के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं पाए गए हैं लेकिन किसी स्पेशल मेडिकल कंडीशन में इसका सेवन करने से पहले डॉ से सलाह जरूर लेना चाहिए ।


वेल अमृत शक्ति का सेवन कितना और कैसे करें 
Modicare well amrit shakti how to use 

वेल अमृत शक्ति का सेवन 1 से 3  सॉफ्ट जेल खाने के बाद या चिकित्सक के परामर्श के अनुसार  इसका सेवन करना चाहिए

Leave a Comment