Well Strong & Smart benifit in hindi (स्ट्रॉन्ग एण्ड स्मार्ट के फायदे )
ज्यादातर बच्चे आजकल ऐसा व्यवहार करते
हैं
‘ भूख नही है’
‘खाने का मन नही है’
‘पढ़ने का मन नही कर रहा है’
‘मैं सोने जा रहा हूूँ’
‘मैं किसी से बात नही करना चाहता’…..
ऐसे हम क्या करते हैं– उन पर दबाव बनाते हैं, उन्हें
डाांटते हैं या उन्हें समझाते हैं? क्योंकि जब
बच्चों को सही पोषण नही मिलेगा तो न सिर्फ उनका
विकास रुकेगा, बल्कि वो कमजोर व चिड़चिड़े भी होंगे
बच्चों का विकास दो तरह से होता है:-
पहला शारीरिक विकास :
इसमे हड्डियों का विकास ,माांसपेमशयों का विकास , दाांतों
का निकलना, बालों का बढ़ना आदि आता है इसके मलए
शरीर को पर्याप्त कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन्स और
मिनिरल्स की जरूरत पड़ती है ।
दूसरा मस्तिष्क का विकास :
इसमे सोचने समझने की क्षमता,याददाश्त में तेजी , एकाग्रता, जिज्ञासा और अन्य कियाओ में रुचि आदि
शामिल है इसके लिए अच्छे ब्रेन सप्लीमेंट की जरूरत
होती है
इसके अतिरिक्त हमारे पास एक और चुनौती है बच्चों को
बीमार होने से बचाना इसके लिए रोग-प्रतिरोधक क्षमता
का मजबूत होना और डाईजेस्टिव सिस्टम का सही रहना जरूरी है ।
बच्चों के पोषण सम्बन्धी सभी परेशानियों का केवल एक
ही उत्तर है मोदीकेयर वेल स्ट्रांग एण्ड स्मार्ट
वेल स्ट्रॉन्ग एण्ड स्मार्ट के फायदे :–
स्ट्रॉन्ग एण्ड स्मार्ट एक बैलेंस न्यूट्रिशनल ड्रिंक है जिसमे
बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए 37 न्यूट्रिएंट्स हैं
इसका PDCAAS (Protein Digestibility Corrected Amino
Acid ) स्कोर 1.0 है जो प्रोटीन की उच्चतम स्तर को
बताता है
इसमें है बैलेंस अमीनो एसिड्स है (AMINO ACIDS) जो
ग्रोइंग चाइल्ड के लिए बहुत आवश्यक है
इसमें कोलेस्ट्रम (Colostrum) है जो रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करता है बच्चा बीमार नही पड़ता
इसमें है डी.एच.ए. (DHA) जो मस्तिष्क के विकास और
कार्य को प्रेरित करता है बच्चा कुशाग्र बुद्धि का होता
है पढ़ने मे एकाग्रता बढ़ती है
इसमें है एफ ओ एस (FOS) जो बच्चे की पाचन किया
को मजबूत करता है
सबकुछ WHO के मानक के अनुसार
कोलोस्ट्रम (Colostrum )
वेल स्ट्रॉन्ग एण्ड स्मार्ट में मिलता है आपको गाय का कोलोस्ट्रम,
इसे आम बोलचाल की भाषा में खीस भी कहा जाता है डिलीवरी
के बाद जो पहला दूध आता है, उसे कोलोस्ट्रम कहते हैं। ये दूध
प्रेगनेंसी के आखिरी महीनों और डिलीवरी के बाद कुछ दिनों तक तक
आता है। इसका रंग पीला या संतरी और गाढा होता है लेकिन
कभी-कभी ये साफ और पतला भी हो सकता है। कोलोस्ट्रम में
बीटा-कैरोटीन की उच्च मात्रा के कारण ही इसका रंग गहरा पीला
या संतरी होता है।
कोलोस्ट्रम के फायदे
• यह बच्चे की इम्यूनिटी को स्ट्रॉन्ग करने में बहुत
इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है
• हल्का दस्तावर होता है । अत: यह बच्चों के आंतों की सफाई करता है ।
• प्रतिरोधी पदार्थ पाये जाते है जो सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट् करने् में सहायक्
बनते् है।
• -इसमें दूध की अपेक्षा 4 से् 5 गुना अधिक प्रोटीन होता है जो्y शारीरिक
विकास के लिए आवश्यक है।
• -इसमें कैरोटिन की मात्रा सामान्य दूध से अधिक होती है इससे बच्चे के शरीर में विटामिन A की पूर्ति होती है
डोकोसा हेक्सैनीक एसिड
Docosahexaenoic acid (DHA)
डि एच ए जो दिमागी क्षमता बढाने में अहम रोल
निभाता है। इसे ओमेगा-3 फैटी एसिड (Omega 3
Fatty Acid) के तौर पे भी देखा जाता है।
डीएचए की कमी से बच्चों को होने वाले नकसान
• यह बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता् है। तेजी से मस्तिष्क के विकास के लिए
आहार में पर्याप्त मात्रा में डी एच ए शामिल होना चाहिए ।
डी एच ए शिशु के शरुुआती विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह मस्तिष्क के विकास , न्यूरान वृद्धि के साथ साथ रेटिनल वृद्धि में मदद करते हैं।
डी एच ए की कमी बच्चे को कई तरह से प्रभावित करती है जैसे
• अगर बच्चे को डी एच ए कम मात्रा में मिले तो दिमाग का आकार कम रह जाता है ।
• विभिन्न शोधों के अनुसार डी एच ए की कम मात्रा
दृष्टि संबंधी् समस्याओं, याद्दाश्त आदि को प्रभावित करती हैं ।
फ्रक्टो ओलिगौ स्क्रिड्स
FRUCTO-
OLIGOSACCHARIDES (FOS)
यह बच्चे के पाचन तन्त्र को मजबतू करके आांतों
को साफ रखता है और भूख को बढ़ाता है
बच्चों में होने वाली एसिडिटी की प्रॉब्लम को दूर
रखता है और बच्चे का चिड़चिड़ापन भी खत्म करता है ।
मोदीकेयर स्ट्रॉन्ग एण्ड स्मार्ट में हैं सभी 9 जरूरी
अमीनो एसिड्स
इसमें है कुछ प्रमुख विटामिन जैसे
विटामिन C, विटामिन B3
विटामिन E, विटामिन B5
विटामिन B6 विटामिन B1
विटामिन B2 विटामिन A
फोलिक एसिड विटामिन K
विटामिन D विटामिन B12 बायोटीन
साथ में है इसमें बहुत सारे महत्वपूर्ण मिनिरल्स यानी
खनिज
कैल्शियम , पोटैशियम , क्लोराइड,
फास्फोरस,सोडियम , मैग्नीसियम
आयरन,जिंक , कॉपर, मैग्नीज,
आयोडीन, सेलिनियम,क्रोमियम मोलिब्डेनम शामिल हैं