CoronaVirus Symptoms And Precautions-Coronavirus Se Kaise Bache

healthmagazineinfo.com

healthmagazineinfo.com

CoronaVirus Symptoms And Precautions-Coronavirus Se Kaise Bache

एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य  में कैसे फैलता है कोरोना वायरस, क्या हैं इसके  लक्षण 

देश के कई हिस्सों में Corona virus के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं। इसे लेकर State government के निर्देश पर जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक रहने के साथ सावधानी  बरतने का निर्देश दिया  है। कहा जा रहा है कि इस बीमारी से बचने के लिए अभी कोई भी दवा एवं टीका नहीं बना है। ऐसे में इस बीमारी को बड़ी गंभीरता से लेते हुए जिला स्तर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कोरोना वायरस साधारणतया  जानवरों में पाया जाता है। चीन से मनुष्यों में फैलने के बाद अब तक श्रीलंका, नेपाल, यूएस, थाइलैंड, जापान समेत भारत में भी इसके पीडि़त पाए गए हैं। हाल ही में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, उत्तराखंड समेत अन्य भागों में संदिग्ध मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।  बाहर देश की यात्रा करके लौटने वाले लोगों की विशेष जांच करने के भी निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को कोरोना के लक्षण मिलने वाले मरीजों की पहचान करने के साथ जांच भी करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि कोई संदिग्‍ध मिलता है तो इस रोग के न फैलने की व्यवस्था की जा सके।
Coronavirus कोरोना वाइरस के लक्षण..
  •  सर्दी, 
  • सूखी खांसी,
  • छींक, 
  • बदन दर्द,
  • सांस लेने में दिक्कत,
  • बुखार, 
  • गले में खराश, 
  • सिर दर्द  
  • कमजोरी

बाद में इन्फेक्शन बढऩे के साथ ही निमोनिया होता है, किडनी को नुकसान पहुंचाने के साथ फेफड़ों को भी संक्रमित करता है और इससे मनुष्य की मौत हो जाती है।
कैसे  फैलता है संक्रमण…
Coronavirus कोरोना वायरस संक्रमण के कारण  एक व्यक्ति  से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है। इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी इससे ग्रसित हो जाता है। संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से हवा द्वारा भी यह  फैलता है। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, छूने व हाथ मिलाने से भी व्यक्ति संक्रमित हो जाता है।
Coronavirus-कोरोना वाइरस से बचाव कैसे करें ..
सर्दी, खांसी और बुखार आने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। संक्रमित व्यक्ति के नजदीक में जाने  से बचें। खाना खाने से पहले व समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें। दिक्कत आने पर डॉक्टर से सलाह  व उपचार अवश्य लें । 

  • स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। 
  • इनके अनुसार हाथों को बार बार साबुन से धोना चाहिए। 
  • एल्‍कोहल बेस्ड हैंड रब  का इस्‍तेमाल कर सकते हैं ॥  
  • खांसते व  छींकते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढंककर रखें। 
  • जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों, उनसे उचित दूरी बनाकर रखें। 
  • अंडे और मांस का सेवन ना करें ।
  • जंगली जानवरों के भी संपर्क में आने से बचें।

मास्क कौन और कैसे पहनें?

  • अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क की आवश्यकता नहीं है।
  • अगर आप किसी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं, तो आपको मास्क जरूर पहनना चाहिए।
  • जिसे जिसे बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें Mask पहनना जरूरी है । 

मास्क पहनने का तरीका क्या है  :-  

  • मास्क पर सामने की ओर हाथ नहीं लगाना चाहिए।
  • अगर हाथ लग जाए तो तुरंत हाथ धोना लेना चाहिए।
  • मास्क को इस तरह पहनिये कि आपकी नाक, मुंह और दाढ़ी का हिस्सा उससे ढंका रहे।
  • मास्क उतारते समय मास्क का  फीता पकड़कर निकालना चाहिए, मास्क को नहीं छूना चाहिए।
  • हर रोज मास्क बदल दिया जाना चाहिए।

कोरोना का ख़तरा कम कैसे करें ,

  • कोरोना और कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए भी फैलते हैं।
  • अपने हाथ अच्छी तरह साबुन से साफ करें।
  • खांसते या छींकते समय अपना मुंह ढंक लेना चाहिए ।
  • हाथ साफ़ नहीं हो तो आंख, नाक और मुंह को छूना नहीं चाहिए।
  • कोरोना का संक्रमण फैलने से कैसे रोका जाए ?
  • सार्वजनिक परिवहन जैसे Bus, Train, Auto या Taxi से यात्रा न करें।
  • अपने घर में मेहमान न बुलाएं।
  • ऑफ़िस, स्कूल या सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाना चाहिए।
  • अगर आप और भी लोगों के साथ रह रहे हैं, तो ज़्यादा सावधानी  बरतें।
  • अलग कमरे में रहें और साझा रसोई व बाथरूम को लगातार साफ़ करते रहें।
  • 14 दिनों तक ऐसा करते रहने से   संक्रमण का ख़तरा कम हो सकता है।
  • अगर आप संक्रमित इलाक़े से आए हैं या किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं तो आपको अकेले रहना चाहिए।

Leave a Comment