
lavan bhaskar churna benefits in hindi आयुर्वेद के अनुसार, लवण भास्कर चूर्ण आम, वात और कफ से पैदा होने वाले पेटरोगों के लिए एक फायदेमंद आयुर्वेदिक औषधि है।
लवण भास्कर चूर्ण की सामग्री-Lavan bhaskar churna ingredients
लवण भास्कर चूर्ण कई सारी जड़ी बूटियों के साथ साथ कई सारे नमक से मिलकर बना हैं इसीलिये ये चटपटा और बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं।
लवण भास्कर चूर्ण निम्नलिखित चीजों से मिलकर बना है।
सैंधव नमक + सौंचर नमक + समुद्र लवण + विड (काला ) नमक + कृष्ण जीवक + धनिया + तालीस पत्र + तेजपत्ता + स्याह जीरा + सोंठ + काली मिर्च + बड़ी इलायची + अनारदाना + दालचीनी +अम्लवेत + पिपली+ नागकेशर+ पीपलामूल + त्वकपत्र
लवण भास्कर चूर्ण बनाने की विधि : Lavan bhaskar churna banane ki vidhi
lavan bhaskar churna recipe
अम्ल्वेत, तेजपत्ता, स्याह जीरा ,सेंधा नमक, काला नमक धनिया,पीपली , पीपलामूल , नागकेशर और तालिश पत्र 25-25 ग्राम।
समुद्र नमक 150 ग्राम, सेंचर नमक (मनिहारी )120 ग्राम , सोंठ, जीरा और काली मिर्च 12-12 ग्राम , अनारदाना 60 ग्राम , बड़ी इलायची और दालचीनी 65 ग्राम लेकर इन सभी को कूट कर चूर्ण बना लें और सुरक्षित रख लें।
इसको अधिक स्वादिष्ट बनाने के लिये कुछ वैद्य नींबू की भावना मिलाकर सुखाकर रखते हैँ व कुछ नौशादर का भी इस्तेमाल करते हैँ।
खुराक की मात्रा और सेवन विधि – Lavan bhaskar churna doses
1-3 ग्राम सुबह शाम खाने के बाद शाम को जल के साथ व सुबह मट्ठा (छाछ ) व दही के पानी के साथ सेवन करें।
लवण भास्कर चूर्ण के लाभ व उपयोग Lavan bhaskar churna benefits in hindi
patanjali lavan bhaskar churna benefits in hindi
baidyanath lavan bhaskar churna benefits
dabur lavan bhaskar churna
baidyanath lavan bhaskar churna
dabur lavan bhaskar churna uses
lavan bhaskar churna benefits in hindi भारतीय बाजार में लगभग सभी ब्राण्ड के लवण भास्कर चूर्ण मौजूद हैँ और सबके घटक लगभग समान हैँ इस लिये चाहे किसी भी ब्राण्ड का चूर्ण इस्तेमाल करें वो सभी लगभग एक समान ही रिजल्ट देंगे

लवण भास्कर चूर्ण के उपयोग व फायदे – Lavan Bhaskar Churna Uses and Benefits in Hindi
lavan bhaskar churna benefits in hindi
- पेट में सूजन (शोथ)
- बदहजमी
- एसिडिटी (अम्लपित्त)
- मन्दाग्नि
- उदर शूल (पेट दर्द)
- कोष्ठबद्धता (कब्ज)
- बवासीर
- रक्तदोष
- अजीर्ण
- अपच
- गैस
(1) उदर रोग
लवण भास्कर चूर्ण पेट के रोगों में बहुत ही लाभदायक है यदि इसका सेवन रात में भोजन के बाद किया जाए तो पेट के रोग होने की आशंका नहीं रहती है।
(2)- एसिडिटी :
लवण भास्कर चूर्ण एसिडिटी यानी कब्ज के लिये रामबाण औषधि हैं इसके सेवन से पेट साफ रहता है और कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता हैं।
(3)- चटपटा व स्वादिष्ट :
लवण भास्कर चूर्ण कई सारी जड़ी बूटियों के साथ साथ कई सारे नमक से मिलकर बना हैं इसीलिये ये चटपटा और बहुत ही स्वादिष्ट होता हैं।
कुछ शादी विवाह समारोह व पार्टियों में देखा गया है की जहां पर बहुत ज्यादा खाना बन रहा हो वहां पर सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिये इस चूर्ण का इस्तेमाल किया जाता है जिससे स्वाद बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है।
(4)- मंदाग्नि
ये मंदाग्नि को दूर करता है जिनकी अग्नि मन्द हो जिस वजह से उनका खाना हजम नहीं हो रहा हो खाना खाते ही पेट फूल जाता हो क्यूंकि जब भी अग्नि मन्द होती है खाना खाते ही पेट फूल जाता है गैस बनती है और वोमिटिंग जैसा महसूस होता है। ऐसी अवस्था में लवण भास्कर चूर्ण का सेवन बहुत ही लाभ प्रद होता है।
(5)- भूख न लगना
lavan bhaskar churna benefits in hindi जिनका डाइजेशन सिस्टम खराब रहता हो जिसकी वजह से भूख ना लगती हो ऐसे लोगों को लवण भास्कर चूर्ण का सेवन जरूर करना चाहिये। क्यूंकि ये पूरे पाचन तन्त्र को मजबूत बनाता है। इसलिये अगर भूख नहीं लगती तो जबरदस्त भूख लगने लगेगी।
(6)- खाना बड़ी जल्दी पचाता है लवण भास्कर चूर्ण
लवण भास्कर चूर्ण पाचक रस को बनाता और बढ़ाता है इस लिये खाना बहुत जल्दी पचाने में सहायक होता है।
(7) lavan bhaskar churna benefits in hindi कफ बात व अजीर्ण, पेट फूलना पेट दर्द और त्वचा सम्बन्धी समस्यायों में जैसे दाद खारिस खुजली, कुष्ठ की अवस्था में लवण भास्कर चूर्ण का सेवन बहुत ही लाभ दायक है। क्यूंकि जब पाचन सही होगा तो पेट के साथ त्वचा सम्बन्धी बिमारी भी दूर होगी।
(8)- lavan bhaskar churna benefits in hindi जिनको टी बी की शिकायत है और इसकी वजह या किसी वजह से गुर्दे लीवर ठीक ढंग से कम नहीं कर रहे और उसके कारण उनका वजन दिन प्रतिदिन कम होता चला आ रहा है जिससे शरीर की सप्त धातुएँ कम होती जा रही हैँ खास कर टीबी पेशेंट की भूख खतम हो जाती है उनको बुखार सा बना रहता है तो उनको बढ़ाने में खाने के एक घण्टे बाद गुनगुने पानी से आधा चम्मच लेने से बह सप्त धातुओं में वृद्धि होगी भूख भी बढ़ेगी खाना भी हजम होगा।
(9)- बवासीर में
lavan bhaskar churna benefits in hindi बवासीर की बीमारी में लस्सी के साथ इसका सेवन करने से बहुत लाभ मिलता है।
लवण भास्कर चूर्ण के इस्तेमाल सम्बन्धी सावधानियां व दिशा निर्देश
वैसे तो लवण भास्कर चूर्ण के सेवन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन कुछ अवस्थाओं जैसे किसी क्रिटिकल मेडिकल कंडीशन या हाई ब्लड प्रेशर में या जिनको जोड़ों में दर्द रहता हो अथवा प्रेग्नेंसी में वो चिकित्सक की सलाह लेकर ही सेवन करें।
और पढ़ें –इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ाएं -Immunity meaning in hindi