Well cardio active benefits in Hindi कार्डियो एक्टिव के फायदे
हम जानते हैं कि हमारे लिए शायद कोई सबसे जरूरी ऑर्गन है तो वो है हमारा दिल । जबसे हम पैदा हुए हैं बल्कि उससे पहले से भी लगातार काम करते आ रहा है और हमारा दिल एक मिनट में 72 बार धड़कता है , अगर दिल हेल्दी है तो पुरा शरीर हेल्दी हो सकता है और अगर ब्लड सर्कुलेशन अच्छी है तो कोशिकाओं को न्यूट्रिशन अच्छे से मिलेगा जिससे कि पुरा शरीर हेल्दी होगा ।
आजकल कि जीवन शैली में आजकल के खानपान की आदतों में दिल की सेहत के ऊपर बहुत बड़ा चैलेन्ज आ जाता है ।
वो कौन कौन से फैक्टर हैं जो दिल के ऊपर नुकसानी प्रभाव छोड़ते हैं
1- हाइ कोलेस्ट्रॉल
हाई कोलेस्ट्रॉल यानी हमारे शरीर में सामान्य से ज्यादा कोलेस्ट्रॉल होना । इससे धमनियों में ब्लॉकेज हो सकती है
2-बिज़ी लाइफ स्ट्रेस या तनाव
तनाव के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है जिससे दिल के ऊपर बुरा असर पड़ता है ।
3- बैलेंस डाइट नहीं होना
इम्प्रॉपर ईटिंग करते हैं जिसमे फैट शुगर और साल्ट ज्यादा है तो दिल के लिए खतरा बना रहेगा ।
4- फिजिकल एक्टिविटी की कमी
एक्सर्साइज़ की कमी एक बहुत बढ़ा कारण है दिल की बिगड़ती सेहत का ।
5- स्मोकिंग
स्मोकिंग से दिल की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।
तो हमें कुछ ना कुछ तो एक्सट्रा करना है हमारी जीवन शैली में और अपनी खान पान की आदतों में जिससे कि इन सब फैक्टर्स के बुरे प्रभाव से बच सकें और अपने दिल को लम्बे समय तक स्वस्थ रख सकें और इसी लिए आज हम वात कर रहे हैं modicare well cardio active की
Cardio Active में ऐसी बहुत सारी जड़ी बूटियाँ हैं जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं
ये जड़ी बूटियाँ हमारे ब्लड के सर्कुलेशन में और ब्लड प्रेशर को नार्मल रखने में मदद करती है
Cardio Active में ऐसी जड़ी बूटियाँ है जो हमारे दिल के मसल्स को मजबूत करती हैं तनाव को कम करती हैं साथ ही साथ बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है , गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाती है । ट्राई ग्लिसराइड के लेवल को कम करने में मदद करती हैं ।
Modicare cardioactive benefits in Hindi
Cardio Active निम्न लिखित जड़ी बूटियों से मिलकर बना हुआ है
1- अर्जुन Arjuna
अर्जुन हमारे हार्ट के लिए टॉनिक है जो कि हार्ट के मसल्स को स्ट्रॉन्ग करता है, हार्ट को पम्प करने में मदद करता है
2- गुग्गल Guggul और अश्वगंधा Ashwagandha
गुग्गल और अश्वगंधा लिपिड प्रोफाइल को कम करने में मदद करते है गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते है बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करते है । साथ ही साथ अश्वगंधा दिल को यंग बनाए रखने में सहायक है ।
3- अनार Anar
अनार एक एंटीऑक्सीडेंट है जो हमारी रोगों से लड़ने की शक्ति को बढ़ाता है ।
4- गोटूकुला Gotukula
गोटूकला ब्लड सर्कुलेशन को इम्प्रूव करता है ।
5- शंख भस्म Shankhbhasma
शंख भस्म हार्ट के मसल्स को मजबूत करता है
कौन कौन से सकता है Cardio Active
Cardio active हर कोई ले सकता है जो चाहता है उसका दिल स्वस्थ रहे उसका पुरा शरीर स्वस्थ रहे और मुख्य रूप से वो लोग जो तनाव में रहते हैं धूम्रपान करते हैं, फिजिकली एक्टिव नहीं रहते हैं,बिजी रहते हैं या जिनके घर में पहले से ही कोई दिल का पेशेंट है , उनको जरूर कार्डियो एक्टिव लेना चाहिए ।
Cardio Active Tablet uses
Cardio active को सुबह शाम 1-1 टैबलेट लेना है।
Modicare cardioactive side effects
Well Cardio Active के कोई ख़ास साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिले हैं क्यूँकि ये जड़ी बूटियों से मिलकर बना है फिर भी किसी बीमारी या क्रिटिकल मेडिकल कंडीशन में चिकित्सक की सलाह जरूर लेना चाहिए